मध्यप्रदेश के यह कैबिनेट मंत्री लगाएंगे अपने कैबिन में महापुरूषों की जगह आईएएस-आईपीएस की फोटो

this-calculator-minister-of-madhya-pradesh-will-replace-ias-ips-photo-in-his-cabin
दिनेश शुक्ल । Aug 20 2019 4:19PM

मंत्री इमरती देवी ने कहा कि उनसे बिना पूछे ही विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारीयों के स्थानांतरण हो जाते है कम से कम उनसे पूछ तो लिया जाए।इससे पहले भी भाजपा की शिवराज सिंह सरकार में अफसरशाही हावी होने के आरोप तत्कालीन विपक्ष की भूमिका में रही काँग्रेस लगाती रहती थी। लेकिन अब खुद की सरकार बनने के बाद भी अफसरशाही में सुधार न होने के चलते कैबिनेट की बैठकों में मुख्यमंत्री के सामने और अपने समर्थक बडे नेताओं से इसकी शिकायत कर रहे है।

मध्यप्रदेश की काँग्रेस शासित कमलनाथ सरकार के मंत्री अफसरशाही से परेशान है। इसका कारण है बताया जा रहा है कि मंत्री के निर्देश का पालन न करते हुए अफसर अपनी मनमानी कर रहे है, साथ ही मंत्री के निर्देश के बाद भी कामों में अडंगा लगाया जा रहा है। ताजा मामला प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से जुड़ा है। ओमकार सिंह मरकाम जनजातीय कार्य विभाग, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री है साथ ही आदिवासी युवा नेता भी है। दरआसल सोमवार को मंत्रीमंडल बैठक खत्म होने के बाद जैसे ही मंत्री बाहर निकले उनके द्वारा यह कहते सुना गया कि “मैं मेरे कक्ष में लगे महापुरूषों के फोटो हटाकर आईएएस-आईपीएस अधिकारीयों के फोटो लगाऊंगा, ताकि मेरी सुनवाई हो सके।“

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार करेगी दिग्विजय सिंह का मॉडल लागू, सत्ता का होगा विकेंद्रीकरण

इसके पहले भी कई मंत्री अफसरशाही के खिलाफ कई बैठकों में अपनी बात कहते रहे है। यही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक एक मंत्री ने तो स्वमं ज्योतिरादित्य सिंधिया से इसकी शिकायत की थी जिसके बाद उन्होनें सार्वजनिक मंच से मंत्रीयों और अधिकारीयों को मिलकर काम करने की हिदायत दी थी। वही दो दिन पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने एक कर्चमारी संगठन के मंच से भी कुछ इसी तरह की बात कही थी।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब संगठन चुनाव की कवायत शुरू

मंत्री इमरती देवी ने कहा कि उनसे बिना पूछे ही विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारीयों के स्थानांतरण हो जाते है कम से कम उनसे पूछ तो लिया जाए।इससे पहले भी भाजपा की शिवराज सिंह सरकार में अफसरशाही हावी होने के आरोप तत्कालीन विपक्ष की भूमिका में रही काँग्रेस लगाती रहती थी। लेकिन अब खुद की सरकार बनने के बाद भी अफसरशाही में सुधार न होने के चलते कैबिनेट की बैठकों में मुख्यमंत्री के सामने और अपने समर्थक बडे नेताओं से इसकी शिकायत कर रहे है। कुल मिलाकर देखा जाए तो मध्यप्रदेश में काँग्रेस जिस अफसरशाही के शिवराज सरकार पर हावी होने की बात कहती थी अब वही उनकी सरकार पर भी हावी होती दिख रही है। जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री भी अब सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करने से भी गुरेज नहीं कर रहे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़