यह आम आदमी पार्टी की फौज है, मुकदमे और धमकियों से डरने वाले नहीं: संजय सिंह

this-is-the-army-of-aam-aadmi-party-not-afraid-of-lawsuits-and-threats-says-sanjay-singh
[email protected] । Jan 23 2019 8:59PM

गोरे अंग्रेज तो चले गए लेकिन मोदी और योगी के रूप में काले अंग्रेज आज भी आम जनता की भावना और आस्था को कुचलने के लिए कार्य कर रहें हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को अयोध्या में अपने उन सभी साथियों के साथ गिरफ़्तारी देने पहुंचे जिन सब के खिलाफ़ उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने धारा 144 के उलंघन का मामला दर्ज कराया था। सिंह ने वहां उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि “ काशी कि धरोहर व संस्कृति को बचाना अगर अपराध है तो यह अपराध मैंने किया है,अगर इस प्राचीन विरासत के विध्वंस को रोकने के लिए अपनी आवाज बुलंद करना गुनाह है तो यह गुनाह मैंने किया है,अगर अयोध्या की पुलिस प्रसाशन में और “ढोंगी योगी बाबा” में दम है आए और हम सब को गिरफ्तार कर लें"। उन्होंने खूली चुनौती देते हुए कहा कि वह शाम 5 बजे तक सभा स्थल पर योगी के इशारे पर चलने वाली अयोध्या पुलिस का इंतजार करेंगे और अगर पुलिस गिरफ्तार करने नहीं आ सकती तो उसे फर्जी मुकदमों को फाड़ कर फेंक देना चाहिए जो उन्होंने अपने आकाओं के आदेश पर आम आदमी की इस फ़ौज के खिलाफ़ दर्ज कराये हैं। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम 1861 में धारा 144 का उपयोग अंग्रेजों ने भारतीय नागरिकों की आवाजों को कुचलने  के लिये किया था। गोरे अंग्रेज तो चले गए लेकिन मोदी और योगी के रूप में काले अंग्रेज आज भी आम जनता की भावना और आस्था को कुचलने के लिए कार्य कर रहें हैं। 

माननीय सांसद ने कहा कि कैसी विडम्बना है कि जो चोर हैं जो पापी हैं जिन्होंने 5000 साल पुरानी स्कन्दपुराण में वर्णित भारत माता की प्रतिमाओं को तोड़ने में कोई शर्म नहीं दिखाई और वह आज हमारे खिलाफ फर्जी मुक़दमा दर्ज  करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जनता सब देख रही है, इन धर्म के कथित ठेकेदारों के समूल नाश का वक्त आ गया है। जब तुम अपने राज्य के अन्दर, अपने देश की सीमाओं के अन्दर मंदिरों को तोड़ रहे हो तो तुमसे भला क्या अपेक्षा कि जा सकती है। इससे पहले सिंह ने इसी वर्ष 12 और 13 जनवरी को विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर काशी और अयोध्या के प्राचीन मंदिरों के विध्वन्सिकरण के खिलाफ लोकतान्त्रिक तरीके से अयोध्या से काशी तक की यात्रा निकाली थी।  पूर्व में भी संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा था  कि उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश प्रशासन तक को पत्र लिखा और मंदिरों को तोड़ने पर रोक लगाने तथा टूटे मंदिरों की फिर से बनवाने की मांग की थी। जब उनके द्वारा मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ अभियान चलाया गया तो योगी सरकार के इशारे पर उनके तथा 250 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पत्रकारों के सम्मलेन में सिंह ने कहा कि पार्टी की तरफ से लिखित तौर पर जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी और यात्रा का पूरा रूट बताया गया था। प्रशासन ने पहले यात्रा को रोकने की कोशिश की, फिर उसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया। उन्होंने कहा कि मंदिर और ऐतिहासिक धरोहर बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को पार्टी तैयार है। 


यह भी पढ़ें: प्रियंका की राजनीतिक एंट्री पर मोदी का तंज, कहा- भाजपा के लोकतंत्र में वंशवाद की जगह नहीं

संजय सिंह ने कहा कि जिस जगह से प्रधानमंत्री मोदी चुनाव लड़ते हैं और जो भाजपा हिंदूवादी होने का बात करती है, वह मंदिरों को तोड़ रही है। 5000 साल पुरानी भारत माता की प्रतिमाओं को तोड़ रही है। विरोध करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रही है। सिंह ने विश्वनाथ कॉरिडोर के तहत तोड़े जा रहे मंदिरों की तस्वीरें दिखाते हुए राज्यसभा में प्रस्तावित प्राइवेट मेंबर बिल को सभी पार्टियों से पास कराने की अपील की। दिल्ली में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में श्री संजय सिंह ने कहा कि सपा बसपा समेत सभी पार्टी को एकजुट होकर आम आदमी पार्टी द्वारा लाए जा रहे प्राइवेट मेबर बिल को पास कराना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर तोड़े गए मंदिरों को फिर से नहीं बनवाया गया तो वो अगले माह से पूरे उत्तर प्रदेश में यात्रा निकालेंगे और इसे जन आन्दोलन बनाकर भाजपा के कुकर्मों की सच्चाई सब के सामने रखेंगे। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि मंदिरों को तोड़ने की प्रकिया पिछले एक साल से चल रही है। शिवलिंगों, मूर्तियों को नालों में फेंका जा रहा है। योगी सरकार द्वारा मंदिरों को तोड़े जाने के खिलाफ पार्टी ने 12 और 13 जनवरी को अयोध्या से लेकर काशी तक यात्रा निकाली। यात्रा के सफल होने एवं भाजपा की मंदिरों के प्रति काली करतूतों के उजागर होने से बौखलाई योगी सरकार ने आप नेताओं पर मुकद्दमा दर्ज करवा दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़