भाजपा दफ्तर नहीं जा सकूंगा यह सोचकर आंखों में आंसू आ गये: वेंकैया

Thoughts of can''t-visit-BJP-office bring tears: Venkaiah Naidu
[email protected] । Jul 29 2017 11:36AM

वेंकैया दशकों से भाजपा के साथ जुड़े रहे तथा पार्टी में कई अहम पदों पर भी रहे लेकिन सिर्फ इस विचार ने ही उनकी आंखों में आंसू ला दिये कि अगर वह उप राष्ट्रपति बन जायेंगे तो पार्टी दफ्तर नहीं जा पायेंगे।

हैदराबाद। वह पिछले कई दशकों से भाजपा के साथ जुड़े रहे तथा पार्टी में कई अहम पदों पर भी रहे लेकिन सिर्फ इस विचार ने ही उनकी आंखों में आंसू ला दिये कि अगर वह उप राष्ट्रपति बन जायेंगे तो पार्टी दफ्तर नहीं जा पायेंगे। राजग के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 68 वर्षीय नायडू ने पिछले महीने अपनी उम्मीदवारी के ऐलान के बाद ही भाजपा छोड़ दी थी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें बताया गया कि जब वह इस उच्च पद पर आसीन हो जायेंगे तो लोगों से मुक्त रूप से मिलजुल नहीं पायेंगे तो उन्हें ‘‘कुछ दर्द’’ महसूस हुआ।

उप राष्ट्रपति के पद को पार्टी संबंधों से ऊपर माना जाता है और इस पर रहने वाले को कुछ तय प्रोटोकॉल का पालन भी करना होता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह (लोगों से मिलना) मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। मेरे दोस्तों ने आगाह किया कि आने वाले दिनों में ऐसा मौका वहां नहीं होगा। क्योंकि वहां कुछ सीमायें होंगी और उप राष्ट्रपति के कुछ प्रोटोकॉल होते हैं...। जब मैंने यह सुना तो मुझे कुछ दर्द हुआ।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़