Rajasthan के कोटा में भाजपा कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी

Rajasthan police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सुमन द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उद्योग नगर थाने के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

राजस्थान के कोटा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस मामले के पीछे हर संभव पहलू की जांच कर रही है।

पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार मनोज सुमन को सुबह दो पत्र मिले, जिसमें से एक उनके घर के दरवाजे पर चिपका हुआ था जबकि दूसरा पत्र उनके दरवाजे पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि सुमन का घर शहर के उद्योग नगर थाने के अंतर्गत आता है।

सुमन भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रकोष्ठ की जिला इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष हैं। शिकायत के अनुसार दोनों पत्रों में सुमन और उनके परिवार के सदस्यों का सिर कलम करने की धमकी दी गई है।

सुमन द्वारा शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उद्योग नगर थाने के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़