ओडिशा के कटक में मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतरे, कोई घायल नहीं

goods train
ANI

मशीनों, सामग्री और कर्मियों के साथ एक राहत ट्रेन को पहले ही घटनास्थल भेज दिया गया है और यार्ड में लूप लाइन को जल्द बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य लाइन (भद्रक-कटक-विशाखापत्तनम) पर परिचालन निर्बाध जारी है।

ओडिशा में कटक रेलवे स्टेशन के पास एक यार्ड में सोमवार को मालगाड़ी के तीन खाली डब्बे पटरी से उतर गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण यार्ड में लूप लाइन प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि मशीनों, सामग्री और कर्मियों के साथ एक राहत ट्रेन को पहले ही घटनास्थल भेज दिया गया है और यार्ड में लूप लाइन को जल्द बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य लाइन (भद्रक-कटक-विशाखापत्तनम) पर परिचालन निर्बाध जारी है। पारादीप की ओर ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित नहीं हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़