UP में दिखा तीन तलाक कानून का असर, पति ने किया पत्नी से समझौता

three-divorce-laws-effected-in-up-husband-compromises-with-wife
[email protected] । Aug 5 2019 2:46PM

निकाह के कुछ समय बाद से ही युवती को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आये दिन पति भी मारपीट करता था। परेशान होकर महिला अपने मायके आ गई, जिसके बाद पति उसे तीन तलाक की धमकी दे रहा था।’’ उन्होंने बताया, ‘‘पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाना पुलिस से शिकायत की। दोनों पक्षों को पुलिस ने रविवार को पुलिस परामर्श केंद्र बुलवाया, जहां पति ने संसद में तीन तलाक विधेयक के पारित होने के कारण जेल जाने के डर से पत्नी से समझौता कर लिया।’’

बागपत। संसद के दोनों सदनों से तीन तलाक विधेयक के पारित होने के बाद इसका डर अब लोगों में साफ नजर आने लगा है। यहां के बागपत पुलिस परामर्श केंद्र पर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां तीन तलाक की धमकी देने वाले पति ने कानून के डर से अब पत्नी से समझौता कर लिया है। बागपत महिला थाना उपनिरीक्षक सुमन के अनुसार, ‘‘शहर के पुराना कस्बा की रहने वाली युवती का निकाह आठ महीने पहले सिंघावली अहीर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले तौफीक से हुआ था।

इसे भी पढ़ें: 1947 में नहीं आज हुआ है जम्मू कश्मीर का भारत में विलय: संजय राउत

निकाह के कुछ समय बाद से ही युवती को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आये दिन पति भी मारपीट करता था। परेशान होकर महिला अपने मायके आ गई, जिसके बाद पति उसे तीन तलाक की धमकी दे रहा था।’’ उन्होंने बताया, ‘‘पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाना पुलिस से शिकायत की। दोनों पक्षों को पुलिस ने रविवार को पुलिस परामर्श केंद्र बुलवाया, जहां पति ने संसद में तीन तलाक विधेयक के पारित होने के कारण जेल जाने के डर से पत्नी से समझौता कर लिया।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘शौहर ने साफ कहा कि वह जेल जाने से बेहतर समझौता कर अपना घर बसाना चाहता है। दंपति के बीच सुलह-समझौता होने के बाद दोनों परिवार खुशी-खुशी घर चले गए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़