पुलिस के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई के तीन उग्रवादी ढेर

Three  Extremist pile of PLFI in encounter with police

सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया है। मुठभेड़ के बाद सिंह ने इलाके का निरीक्षण किया और कहा कि वहां और उग्रवादी छिपे हो सकते हैं। उन्होंने उनके जल्द पकड़ने जाने का विश्वास व्यक्त किया।

सिमडेगा (झारखंड)। झारखंड के सिमडेगा जिले के कुलातुत्तु जंगल में पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन उग्रवादी मारे गए। मुठभेड़ में इस गुट का मुखिया दिनेश गोप घायल होने के बाद भी फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि अपराध की मंशा से गोप के अपने साथियों के साथ तोनिया कुलातुत्तु जंगल में एकत्रित होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा।

पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने बताया कि उग्रवादियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोलीबारी करनी पड़ी। मुठभेड़ में पीएलएफआई के तीन उग्रवादी मारे जबकि गोप वहां से भाग निकला। उन्होंने बताया कि तीनों उग्रवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सिंह ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने मौके से एक एके47, लाइट मशीन गन (एलएमजी), कार्बाइन और दैनिक जरूरतों का कुछ सामान बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने उग्रवादियों की गोलीबारी के जवाब में करीब 300 गोलियां चलाई और मुठभेड़ करीब डेढ़ घंटे तक चली। सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया है। मुठभेड़ के बाद सिंह ने इलाके का निरीक्षण किया और कहा कि वहां और उग्रवादी छिपे हो सकते हैं। उन्होंने उनके जल्द पकड़ने जाने का विश्वास व्यक्त किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़