Rewari Factory Blast । फैक्टरी में विस्फोट मामले में तीन और श्रमिकों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 10

Rewari Factory Blast
प्रतिरूप फोटो
ANI

धारूहेड़ा थाना के प्रभारी जगदीश चंद ने बताया, ‘‘पीजीआईएमएस अस्पताल, रोहतक में दो श्रमिकों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक श्रमिक की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। घटना में मृतकों की संख्या 10 हो गई है।’’

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में पिछले हफ्ते कल-पुर्जे बनाने वाली फैक्टरी के बॉयलर में विस्फोट से घायल हुए तीन और श्रमिकों की शुक्रवार को मौत होने से मृतकों की संख्या 10 हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। धारूहेड़ा थाना के प्रभारी जगदीश चंद ने बताया, ‘‘पीजीआईएमएस अस्पताल, रोहतक में दो श्रमिकों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक श्रमिक की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। घटना में मृतकों की संख्या 10 हो गई है।’’ 

इसे भी पढ़ें: न्यायालय के आदेश के बाद पोनमुडी को राज्यपाल रवि ने मंत्री पद की शपथ दिलाई

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट 16 मार्च को धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में हुआ था। घटना में 40 कर्मचारी घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को पीजीआईएमएस अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी। सैनी ने कहा था कि उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं और सरकार इसके निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई करेगी। बॉयलर में विस्फोट के मामले में पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज किया था। मामले में ठेकेदार और अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक श्रमिक राज कुमार की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़