देर से ऑक्सीजन मिलने से तीन मरीजों की मौत, मानव अधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

Three patients died
दिनेश शुक्ल । Apr 29 2021 11:04PM

एक मृतक के अटेंडर ने कहा कि बीते मंगलवार की रात 3 बजे के बाद उनके मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा। डॉक्टर की पर्ची लेकर ऑक्सीजन प्रभारी के पास पहुंचे, तो उन्होंने सिविल सर्जन के पास भेज दिया, जब तक सिलेंडर मिला, उनके मरीज की मौत हो चुकी थी।

भोपाल। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अशोकनगर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन समय पर न मिलने पर तीन मरीजों की मौत पर संज्ञान लिया है। इस मामले में मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अशोकनगर से 07 मई 2021 तक प्रतिवेदन मांगा है।

 

इसे भी पढ़ें: अंतर्राज्यीय सीमाएँ सील करने पर किया जा रहा है विचार - डॉ. नरोत्तम मिश्रा

जिला अस्पताल अशोकनगर में समय पर ऑक्सीजन न मिलने के कारण तीन मरीजों की बीते बुधवार को मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन सिलेंडर काफी देर से उपलब्ध कराया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। एक मृतक के अटेंडर ने कहा कि बीते मंगलवार की रात 3 बजे के बाद उनके मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा। डॉक्टर की पर्ची लेकर ऑक्सीजन प्रभारी के पास पहुंचे, तो उन्होंने सिविल सर्जन के पास भेज दिया, जब तक सिलेंडर मिला, उनके मरीज की मौत हो चुकी थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़