Gurugram में श्मशान की दीवार गिरने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

Gurugram Police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटौदी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को मदनपुरी श्मशान घाट की दीवार गिरने से तीन पुरुषों और दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए

गुरुग्राम के अर्जुन नगर इलाके में श्मशान की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत होने के मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

घटना के संबंध में श्मशान भूमि सुधार समिति के प्रमुख परमजीत सिंह ओबेरॉय, सचिव सुभाष चंद खरबंदा और सदस्य कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जांच में शामिल होने के बाद तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

इससे पहले रविवार को पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटौदी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को मदनपुरी श्मशान घाट की दीवार गिरने से तीन पुरुषों और दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए। 

गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि न्यू कॉलोनी थाने में भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत श्मशान भूमि सुधार समिति के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़