गोवा में कोरोना वायरस से तीन लोग संक्रमित पाये गये

Goa

गोवा में भी 3 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और इन तीनों ने विदेश यात्रा कर रखी है। गोवा में कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है. तीनों संक्रमित पुरुष है और इनकी उम्र 25, 29 और 55 साल की है।

पणजी। गोवा में कोरोना वायरस से बुधवार को तीन लोग संक्रमित पाये गये। इन तीनों की विदेश यात्रा का इतिहास है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार इस राज्य में कोरोना वायरस के मामले सामने आये है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना से जंग में बड़ा कदम, 30 राज्य व केंद्रशासित प्रदेश लॉकडाउन

उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों की उम्र क्रमश: 25, 29 और 55 साल है। ये तीनों क्रमश: स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से गोवा लौटे थे। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों को यहां के निकट गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़