रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये और उस पर सवार सनी और आदेश की मौके पर ही मौत हो गयी।

फर्रुखाबाद जिले में रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम पिंटू (30) अपने रिश्तेदारों सनी (21) और आदेश (32) के साथ ऊजरामऊ गांव में आयोजित शादी समारोह के लिये हुल्लापुर से सामान खरीदकर लौट रहा था।

उन्होंने बताया कि रास्ते में इटावा—बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये और उस पर सवार सनी और आदेश की मौके पर ही मौत हो गयी।

पिंटू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये हैं। टक्कर मारने वाली बस के चालक की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़