Prime Minister Modi के रोड शो के मद्देननजर मंगलुरु में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Prime Minister Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI

केन्द्र की मोदी सरकार पर कर्नाटक को उसके ‘‘हक का धन न देने और सूखे से निपटने के लिए राहत राशि रोकने’’ के आरोप लगाते हुए ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वापस जाओ’’ के नारे लगाये।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलूरु में रविवार शाम को होने वाले लगभग दो घंटे के रोड शो के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है और इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस बीच राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को यहां ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वापस जाओ’’ के नारे लगाये।

मंगलूरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के मंगलूरु में होने वाले रोड शो के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के त्रिस्तरीय कड़े सुरक्षा प्रबंध किये हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष तौर पर लगभग 1,800 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जायेगी जिनमें पुलिस अधीक्षक स्तर के आठ एवं उपाधीक्षक स्तर के 25 अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पहला घेरा नियमानुसार विशेष सुरक्षा बल का होगा और दूसरा एवं तीसरा घेरा राज्य पुलिस के कमांडो और सामान्य बल का होगा।

इस बीच वन विभाग और नगर निगम ने भी प्रधानमंत्री के रोड शो के मार्ग की सज्जा और सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी यहां रविवार को पहुंचेंगे और शाम साढ़े छह बजे से ब्रह्मर्षि नारायण गुरु चौराहे से नवभारत चौराहे तक लगभग तीन किलोमीटर के रास्ते पर रोड शो करेंगे।

इस बीच कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष हरीश कुमार के नेतृत्व में कुछ पार्टी कार्यकर्ता शहर के क्लाक टावर के निकट एकत्रित हुए और उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर कर्नाटक को उसके ‘‘हक का धन न देने और सूखे से निपटने के लिए राहत राशि रोकने’’ के आरोप लगाते हुए ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वापस जाओ’’ के नारे लगाये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़