Ranchi चिड़ियाघर में गुर्दा खराब होने से बाघिन की मौत, अब बचे हैं आठ बाघ

Tigress
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पोस्टमार्टम करने वाले रांची वेटरनरी कॉलेज के डॉ. एमके गुप्ता ने कहा, बाघिन की मौत किडनी फेल होने के कारण हुई। सरस्वती की मौत के बाद चिड़ियाघर में अब आठ बाघ बचे हैं।

रांची के भगवान बिरसा जैविक उद्यान में छह वर्षीय बाघिन की किडनी फेल होने के कारण मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।बिरसा चिड़ियाघर के नाम से मशहूर जैविक उद्यान के निदेशक जब्बार सिंह ने कहा, “उपचार के बावजूद ‘सरस्वती’ नाम की बाघिन नहीं बच सकी और रविवार को उसकी मृत्यु हो गई।”

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि किडनी संबंधी समस्याओं के कारण वह 22 नवंबर से बीमार थीं। पोस्टमार्टम करने वाले रांची वेटरनरी कॉलेज के डॉ. एमके गुप्ता ने कहा, बाघिन की मौत किडनी फेल होने के कारण हुई। सरस्वती की मौत के बाद चिड़ियाघर में अब आठ बाघ बचे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़