नवा रायपुर किसान आंदोलन में टिकैत की एंट्री, भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

Tikait
अभिनय आकाश । Feb 23 2022 8:30PM

राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ आकर भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आ सकते हैं। इससे पहले उन्होंने राज्य सरकार से इस मसले पर फोन पर बात करने का आश्वासन दिया था।

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में बीते 52 दिनों से चल रहे आंदोलन में अब भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की एंट्री हो गई है। राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ आकर भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आ सकते हैं। इससे पहले उन्होंने राज्य सरकार से इस मसले पर फोन पर बात करने का आश्वासन दिया था। किसान नेताओं का कहना है कि बघेस सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हम आंदोलन करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: रायपुर से राहुल का सरकार पर वार, कहा- RSS-बीजेपी चाहती है उनकी विचारधारा का पूरे देश में राज हो

किसानों ने राकेश टिकैत को अपने आंदोलन में आमंत्रित किया। राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद रायपुर आने की बात कही है। बता दें कि नवा रायपुर के प्रभावित 27 गांवों के किसान अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर पिछले करीब 52 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों से चर्चा के लिए सरकार ने कृषि मंत्री चौबे की अध्यक्षता में मंत्रियों की समिति बनाई है। इसमें वन मंत्री मोहम्मद अकबर और शिव डहरिया के साथ विधायक धनेंद्र साहू भी शामिल हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़