टिम साउदी ने बताया, क्या रहा भारतीय पारी का टर्निंग प्वाइंट?

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि ऋषभ पंत का रन आउट होना भारतीय पारी का टर्निंग प्वाइंट रहा जिससे वे शनिवार को यहां अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को 165 रन पर समेटने में सफल रहे। पंत ने दिन के पहले ओवर में छक्के से शुरुआत की थी लेकिन अजिक्य रहाणे के कारण वह रन आउट हो गये। भारत ने 33 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये। रहाणे भी साउदी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हो गये थे।
That's stumps on Day 2.
— BCCI (@BCCI) February 22, 2020
New Zealand score 216/5 and lead by 51 runs. @ImIshant picks three wickets. #NZvIND.
Will be an interesting Day 3 tomorrow.
Scorecard 👉👉 https://t.co/tW3NpQIHJT pic.twitter.com/t5nUKhU9FH
साउदी से पूछा गया कि क्या रहाणे को आउट करने के लिये उनकी कोई खास रणनीति थी, ‘‘नहीं। आज सुबह पंत का रन आउट सबसे अहम रहा। वह खतरनाक बल्लेबाज है और जिंक्स (रहाणे) के साथ मिलकर तेजी से रन बना सकता था।’’ साउदी जानते थे कि पंत के आउट होने के बाद रहाणे के पास आक्रमण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।
इसे भी पढ़ें: बारिश के कारण भारत न्यूजीलैंड पहले टेस्ट के अंतिम सत्र का खेल रूका
उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि अगर हम एक छोर से विकेट हासिल करते हैं तो फिर जिंक्स थोड़ा आक्रामक होकर खेलने की कोशिश करेगा। इससे हमारे लिये मौके बनेंगे।’’ साउदी ने कहा, ‘‘हमने आज सुबह बहुत अच्छी गेंदबाजी की। सुबह दो खतरनाक खिलाड़ियों को आउट करना और इस तरह से उसकी पारी जल्दी समाप्त करना बहुत अच्छा रहा।’’
अन्य न्यूज़