Amit Shah के सोनार बांग्ला वाले बयान पर भड़की TMC, पूछा- 2 लाख करोड़ रोक कर रखे हैं वो पैसा आप कब देंगे

Shah
ANI
अभिनय आकाश । Sep 26 2025 4:46PM

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हर चीज में आपको राजनीति करना है तो आप बंगाल का वील पावर भी देखिए 48 घंटे में आप सब यही से चलकर जा रहे हैं....ये यही दिखाता है कि सरकार की अगर मानसिकता हो काम करने की तो असंभव को संभव किया जा सकता है और यही हमारी सरकार ने करके दिखाया है।

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आप उनसे पूछिए कि बंगाल का जो 2 लाख करोड़ रोक कर रखे हैं वो पैसा आप कब छोड़ेंगे और किस आधार और नियम पर रोक कर रखे हैं। अगर गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि टीएमसी की तरफ से झूठ बोल जा रहा है। तो आप मुझे बता दीजिए मैं पूरे दस्तावेज लेकर आ जाऊंगा। 2 लाख करोड़ आप किस हक पर रोक कर रखे हैं। आप सोनार बंगाला बनाने की बात करते हैं। दो दिन पहले बिहार में सड़क धंस गई तो क्या सोनार बिहार बना क्या? गुजरात और महाराष्ट्र में रोज ब्रिज टूट रहे हैं तो क्या सोनार गुजरात और महाराष्ट्र बना क्या? सोने का उत्तर प्रदेश बना क्या? ये पैसा जो आप बंगाल से लेकर जा रहे हैं ये कही न कही उत्तर प्रदेश , गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में लगा रहे हैं....दो हिन पहले बंगाल में बारिश हुआ तो मीडिया में दिखाया गया कि बंगाल का हाल देखो। हर चीज में आपको राजनीति करना है तो आप बंगाल का वील पावर भी देखिए 48 घंटे में आप सब यही से चलकर जा रहे हैं....ये यही दिखाता है कि सरकार की अगर मानसिकता हो काम करने की तो असंभव को संभव किया जा सकता है और यही हमारी सरकार ने करके दिखाया है। 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah ने Kolkata में दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन, BJP की चुनावी तैयारियों को दी नई दिशा

पश्चिम बंगाल की मंत्री और टीएमसी नेता शशि पांजा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "जिस दिन सड़कों पर पानी था, उस दिन एक भी कार्यकर्ता इनका नहीं दिखा, जैसे कोरोना काल में कोई नहीं दिखा। ये लोग कोलकाता में 6 घंटे तक हुई भारी मूसलाधार बारिश के दौरान घर पर थे। मुख्यमंत्री, कलकत्ता नगर निगम, कोलकाता के मेयर, हम सब जनप्रतिनिधि, सभी रास्ते में लोगों की मदद के लिए वहां थे। तो साथ निभाने की बात कहां से आई, इन्होंने कोई साथ नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: आर्यन खान की सीरिज से नाराज हुए समीर वानखेड़े, शाहरुख-गौरी और नेटफ्लिक्स के खिलाफ HC में दायर की याचिका

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां संतोष मित्रा स्क्वायर के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया और कहा कि उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद, एक नयी सरकार बने जो राज्य के खोए हुए सोनार बांग्ला गौरव को बहाल करे। शाह ने कहा कि बंगाल को एक बार फिर सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनना चाहिए और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का सपना पूरा करना चाहिए।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़