TMC नेता अनुब्रत मंडल की बढ़ी मुश्किलें, मवेशी तस्करी मामले में CBI ने किया अरेस्ट

Anubrata Mandal
ANI
अंकित सिंह । Aug 11 2022 12:03PM

आज सुबह ही CBI की एक टीम बोलपुर में TMC बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुव्रत मंडल के आवास पर पहुंची थी। अब उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को आसनसोल की एक अदालत में पशु तस्करी मामले में अपना चौथा आरोपपत्र दायर किया था।

सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले के संबंध में तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अनुब्रत मंडल को मवेशी तस्करी मामले की जांच में सीबीआई के साथ सहयोग न करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। आज सुबह ही CBI की एक टीम बोलपुर में TMC बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुव्रत मंडल के आवास पर पहुंची थी। अब उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को आसनसोल की एक अदालत में पशु तस्करी मामले में अपना चौथा आरोपपत्र दायर किया था। इसमें अनुब्रत मंडल के अंगरक्षक सैगल हुसैन सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था। 

सीबीआई ने 40 पन्नों के आरोपपत्र में आरोप लगाया कि हुसैन ने पशु तस्करों से प्राप्त धन को मंडल तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष हैं। अनुब्रत मंडल के स्वास्थ्य को कोलकाता स्थित सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों ने सोमवार को ठीक बताया। हालांकि, वह दिन में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे। सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में समन जारी करके मंडल को सोमवार दिन में अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा था। हालांकि, मंडल सीबीआई के समक्ष स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए और एसएसकेएम अस्पताल पहुंच गये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़