TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को संसद के बचे सत्र से किया गया निलंबित, जानिए इसकी वजह

Derek O Brien

राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भी निलंबित कर दिया गया। दरअसल, डेरेक ओ ब्रायन ने निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 पर चर्चा के दौरान राज्यसभा की रूल बुक को सभापति की ओर फेंका था।

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद को डेरेक ओ ब्रायन को मौजूदा शीतकालीन सत्र के शेष समय से निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले मानसून सत्र में दुर्व्यवहार करने के कारण शीतकालीन सत्र से 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। जिसकी वजह से संसद में विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। इसी बीच राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भी निलंबित कर दिया गया। दरअसल, डेरेक ओ ब्रायन ने निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 पर चर्चा के दौरान राज्यसभा की रूल बुक को सभापति की ओर फेंका था।

इसे भी पढ़ें: भारी हंगामे के बीच पेश हुआ बाल विवाह निषेध संशोधन बिल, विपक्षी दलों का हल्ला बोल जारी

निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक हुआ पारित

संसद में विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध के बीच निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 को पारित कर दिया गया। विधेयक में मतदाता सूची में दोहराव और फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदाता पहचान कार्ड और सूची को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है। राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध के बीच इस विधेयक को चर्चा के बाद ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। जबकि विपक्षी सदस्य विधेयक को प्रवर समिति में भेजे जाने की मांग कर रहे थे। लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़