TN कांग्रेस ने मोदी पर बोला हमला, कहा- आमंत्रण स्वीकार करने वाला कोई नहीं

tn-cong-taunts-modi-on-alliance-says-no-takers-for-his-invite
[email protected] । Jan 16 2019 6:16PM

तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एस तिरूनावुक्करासर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गठबंधन के लिए अपनी पार्टी का दरवाजा खुला रखा है लेकिन एक भी राजनीतिक दल अंदर आने के लिए तैयार नहीं है...चाहे वह तमिलनाडु हो अथवा कोई अन्य प्रदेश।

चेन्नई। लोकसभा चुनावों में गठबंधन के लिए भाजपा के दरवाजे खुले रखने के प्रधानमंत्री के बयान के कुछ दिनों के बाद कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई ने बुधवार को उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कि उनके आमंत्रण को कोई स्वीकार करने वाला नहीं है। तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एस तिरूनावुक्करासर ने कहा कि गठबंधन में शामिल होने के प्रधानमंत्री के आमंत्रण के उलट राजनीतिक दल राजग से बाहर जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे कमल हसन

कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गठबंधन के लिए अपनी पार्टी का दरवाजा खुला रखा है लेकिन एक भी राजनीतिक दल अंदर आने के लिए तैयार नहीं है...चाहे वह तमिलनाडु हो अथवा कोई अन्य प्रदेश। एक भी पार्टी उनके आमंत्रण को स्वीकार करने और भाजपा के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार नहीं है।’ भाजपा की तमिलनाडु इकाई के कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान मोदी ने हाल ही में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन के लिए दरवाजे खुले रखे हैं।

प्रधानमंत्री ने चुनाव जीतने के लिए लोगों से संपर्क के महत्व पर भी जोर दिया था। इस बारे में द्रमुक ने कहा था कि वह भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगा क्योंकि भगवा पार्टी द्रविड़ पार्टी का मजाक उड़ाती है और उनका न्यौता पार्टी के लिए नहीं था। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले महीने राजग छोड़ दिया था और केंद्रीय मंत्रिमंडल से त्याग पत्र दे दिया था। इसके अलावा नागरिकता संशोधन विधेयक का मसला उठाते हुए असम गण परिषद ने भी राजग छोड़ने का एलान किया है।

इसे भी पढ़ें: रिश्वत मामले में AIADMK के पूर्व नेता दिनाकरण के खिलाफ आरोप तय

तिरूनावुक्करासर ने कहा कि चुनाव संबंधी कार्य के लिए छह कमेटी गठित करने के लिए नामों की एक सूची कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के पास भेजी गयी है। वह जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। इस कमेटी में प्रचार और उम्मीदवारों के नाम तय करने वाली कमेटी भी शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़