#TopNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 05 Feb 2019

todays-latest-breaking-news-in-hindi-05-feb-2019

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज दिनांक 05 Feb 2019 की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

कोलकाता पुलिस प्रमुख को SC का निर्देश, कहा- CBI के साथ ईमानदारी से करें सहयोग

उच्चतम न्यायालय ने कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को मंगलवार को आदेश दिया कि वह पूछताछ के लिये स्वयं को सीबीआई के समक्ष उपलब्ध कराएं और शारदा चिटफंड घोटाला मामले की जांच में एजेंसी के साथ ‘‘ईमानदारी से’’ सहयोग करें। शीर्ष अदालत ने कहा कि कुमार जांच के लिए मेघालय के शिलांग में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होंगे। न्यायालय ने कहा कि जांच के दौरान कोलकाता पुलिस प्रमुख की गिरफ्तारी समेत बलपूर्वक कोई कदम नहीं उठाया जाएगा। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की वाली पीठ ने सीबीआई की अर्जी पर कुमार को नोटिस भी जारी किया और उन्हें 20 फरवरी से पहले अपना जवाब देने का निर्देश दिया। ममता बनर्जी ने सीबीआई-कोलकाता पुलिस आयुक्त मामले में मंगलवार को आए उच्चतम न्यायालय के आदेश को अपनी “नैतिक जीत” बताया।

मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करेगा ब्रिटेन

ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जावीद ने शराब कारोबारी विजय माल्या को करारा झटका देते हुए उसे भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया है। गृह कार्यालय ने सोमवार को बताया कि धोखाधड़ी की साजिश और धनशोधन के अपराध के आरोपों में गृह मंत्री ने माल्या के प्रत्यर्पण के आदेश दिए। लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने 10 दिसंबर 2018 को कहा था कि 63 साल के कारोबारी माल्या को भारतीय अदालतों के समक्ष जवाब देना होगा।

मेरा इस्तेमाल कर 2014 में सत्ता में आई थी भाजपा: अन्ना हजारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बीते छह दिन में अनशन के दौरान करीब सवा चार किलोग्राम वजन कम हो गया है। वह लोकपाल की नियुक्ति को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं। हजारे के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ने के बीच, शिवसेना और मनसे ने भाजपा नीत सरकार से हजारे का जीवन बचाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।

ममता को अब सीधी चुनौती देंगे अमित शाह, पश्चिम बंगाल से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैलियों में जिस तरह जनता उमड़ रही है उससे भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदें बढ़ गयी हैं और अब पार्टी लोकसभा चुनावों के दौरान अमित शाह को यहाँ पर फ्रंटफुट पर खेलने भेज सकती है। पार्टी के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसा होने पर यहां भाजपा के अन्य उम्मीदवारों के जीतने की संभावनाएं तो प्रबल होंगी ही साथ ही तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच ही सीधी लड़ाई का रास्ता साफ हो जायेगा।

कांग्रेस दफ्तर में लगी प्रियंका की नेमप्लेट, राहुल संग बैठक में लेंगी हिस्सा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस महासचिव का कार्यभार संभाल लिया है। मंगलवार को ही कांग्रेस मुख्यालय में उनकी नेम प्लेट लग गई है, जिस पर  ‘प्रियंका गांधी वाड्रा, महासचिव’लिखा है। प्रियंका सोमवार को ही अमेरिका से लौटी हैं और आज पहली बार किसी राजनीतिक बैठक में हिस्सा लेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़