तमिलनाडु में 805 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार हुई, सात और की मौत

infected crosses

मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि अभी चेन्नई में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को सामने आए नये मामलों में 549 अकेले चेन्नई से हैं।

चेन्नई।  तमिलनाडु में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से सात और लोगों की मौत हो गई जबकि एक दिन में सबसे अधिक 805 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार हो गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने बताया कि नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,082 हो गई है। उन्होंने बताया कि सात और कोविड-19 मरीजों की मौत के साथ तमिलनाडु में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 118 हो गई है। मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि अभी चेन्नई में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को सामने आए नये मामलों में 549 अकेले चेन्नई से हैं। भास्कर ने बताया कि राज्य में 407 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़