MP के श्योपुर जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 30 2024 2:27PM
दुर्घटना से गुस्साए इलाके के निवासियों ने स्थानीय पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और इलाके में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने में विफल रहने के लिए पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में शनिवार को तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई तथा दो महिलाएं घायल हो गईं।
जिलाधीश लोकेश जांगिड़ ने बताया कि सभी पीड़ित दोपहिया वाहन पर सवार थे। यह हादसा सुबह बीरपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में लगी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 25 वर्षीय व्यक्ति और 8 वर्षीय लड़के की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो महिलाएं भी घायल हो गईं और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना से गुस्साए इलाके के निवासियों ने स्थानीय पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और इलाके में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने में विफल रहने के लिए पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़