सृजन घोटाले: लालू, तेजस्वी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर

Trader files defamation case against Lalu and son in Srijan scam
[email protected] । Sep 20 2017 10:33AM

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है लालू और तेजस्वी ने गत 10 सितम्बर को भागलपुर में रैली और संवाददाता सम्मेलन के दौरान सृजन घोटाले को लेकर उनका नाम लिया था।

पटना। पटना जिले की एक अदालत में ए​क रत्न एवं आभूषण व्यवसायी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके पुत्र एवं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ भागलपुर जिले में करोडों रूपये के सृजन घोटाले को लेकर 'बेबुनियाद' आरोप लगाने को लेकर मानहानि का एक परिवाद पत्र दायर किया।

पटना के व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश की अदालत में आज उक्त परिवाद पत्र भादवि की धारा 500, 504 एवं 505 के तहत रवि जालान द्वारा अपने वकील राधे श्याम सिंह के जरिए दायर किया गया। अदालत इस मामले की सुनवाई कल करेगी। याचिकाकर्ता ने लालू और तेजस्वी पर आरोप लगाया है कि उन पर सृजन घोटाले को लेकर 'बेबुनियाद' आरोप लगाये जाने से उनकी समाज में प्रतिष्ठा घटी इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

 

उन्होंने इसके पक्ष में समाचार पत्रों में छपी खबरों का हवाला दिया है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है लालू और तेजस्वी ने गत 10 सितम्बर को भागलपुर में रैली और संवाददाता सम्मेलन के दौरान सृजन घोटाले को लेकर उनका नाम लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़