ट्रेन लूटपाट: जीआरपी इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

[email protected] । Oct 8 2016 3:26PM

तीन ट्रेनों में यात्रियों के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में जीआरपी अधिकारियों ने कानपुर जीआरपी प्रभारी इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

कानपुर। तीन दिन पहले कानपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर तीन ट्रेनों में एक घंटे के भीतर यात्रियों के साथ हथियारबंद बदमाशों द्वारा मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में जीआरपी अधिकारियों ने कानपुर जीआरपी प्रभारी इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। जीआरपी के पुलिस अधीक्षक केपी सिंह के मुताबिक कानपुर जीआरपी प्रभारी श्यामव्रत यादव को घटना का खुलासा करने के लिये दो दिन का समय दिया गया था, लेकिन वह इस घटना का खुलासा नहीं कर पाये, इसलिये इंस्पेक्टर यादव और उस दिन डयूटी पर तैनात सिपाहियों आदित्य कुमार और जावेद को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस लूटपाट की घटना के आरोपियों का खुलासा करने के लिये अब तेज तर्रार जीआरपी पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। सिंह ने दावा किया कि वारदात का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा। कुछ सुराग हाथ लगे हैं तथा कुछ लोगों की पहचान भी हुई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि पांच अक्तूबर की सुबह कानपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर तड़के सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक घंटे के अंदर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन में जमकर लूट पाट की थी और जिन यात्रियों ने इसका विरोध किया था उनकी जमकर पिटाई भी की थी। इसमें तीन यात्री घायल हो गये थे। एक घंटे के अंदर तीन ट्रेनों में की गयी लूटपाट और मारपीट से रेलवे प्रशासन में खलबली मच गयी थी। रेलवे के आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और मामले की जांच की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़