दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं? 1 अक्तूबर से बढ़ेंगे किराये, यह रहीं दरें

Travel from Delhi Metro? fares will increase from October 1, this rates

दिल्ली मेट्रो ट्रेन से यात्रा करना 1 अक्तूबर से महंगा होने वाला है। यात्री किरायों में वृद्धि होने के बाद कम से कम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपए हो जायेगा।

दिल्ली मेट्रो ट्रेन से यात्रा करना 1 अक्तूबर से महंगा होने वाला है। यात्री किरायों में वृद्धि होने के बाद कम से कम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपए हो जायेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इससे पहले इसी साल मई में किराये में वृद्धि की थी। उसी समय एक साथ ज्यादा वृद्धि करने से बचते हुए घोषणा की गयी थी कि किरायों में वृद्धि का दूसरा चरण अक्तूबर से लागू होगा।

बढ़े हुए किराये वैसे तो 1 अक्तूबर से लागू हो रहे हैं लेकिन इसका असली असर तीन अक्तूबर से देखने को मिलेगा क्योंकि एक को रविवार और दो अक्तूबर को गांधी जयंती की छुट्टी होने के चलते यात्री कम ही होंगे। बढ़े हुए किराये इस प्रकार हैं-

- 2 किमी तक के लिए 10 रुपए।

- 2 से 5 किमी तक के लिए 15 की जगह 20 रुपए।

- 5 से 12 किमी तक के लिए 20 की जगह 30 रुपए।

- 12 से 21 किमी तक के लिए 30 की जगह 40 रुपए।

- 21 से 32 किमी तक के लिए 40 की जगह 50 रुपए।

- 32 किमी से ज्यादा सफर के लिए 50 की जगह 60 रुपए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़