पश्चिम बंगाल में शुरुआती रूझानों में भाजपा से काफी आगे निकली तृणमूल कांग्रेस

Trinamool Congress

पश्चिम बंगाल में जारी मतगणना में सुबह साढ़े 10 बजे तक 156 सीटों पर उपलब्ध रुझानों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस उसको चुनौती दे रही भाजपा से आगे चल रही है और उसे 101 सीटों पर बढ़त हासिल है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जारी मतगणना में सुबह साढ़े 10 बजे तक 156 सीटों पर उपलब्ध रुझानों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस उसको चुनौती दे रही भाजपा से आगे चल रही है और उसे 101 सीटों पर बढ़त हासिल है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, भाजपा केवल 53 सीटों पर आगे चल रही है।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना उपचुनाव : नागार्जुन सागर में टीआरएस उम्मीदवार ने बनायी शुरुआती बढ़त

मतगणना के शुरुआती चरणों में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी। हालांकि, मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा विधायक शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं लेकिन प्रत्याशियों की मौत की वजह से शमशेरगंज और जांगीपुर सीट पर चुनाव नहीं हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़