प्रचार अभियान के दौरान तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया : Adhir

Adhir
प्रतिरूप फोटो
ANI

बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया। आरोपों को खारिज करते हुए तृणमूल ने कहा कि आम लोगों ने उनका विरोध किया क्योंकि वह “केवल चुनाव से पहले अपना चेहरा दिखाते” हैं।

कोलकाता । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बहरामपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया। तृणमूल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आम लोगों ने उनका विरोध किया क्योंकि वह “केवल चुनाव से पहले अपना चेहरा दिखाते” हैं। 

चौधरी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के नौडा इलाके में प्रचार के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी कार घेर ली और ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पलटवार करते हुए नारे लगाए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “तृणमूल इस क्षेत्र में असुरक्षित महसूस कर रही है, जहां से मैं पांच बार जीत चुका हूं। इसलिए, पार्टी ने मेरे प्रचार अभियान को बाधित करने के लिए शरारती तत्वों को उकसाया, लेकिन वे सफल नहीं होंगे। स्थानीय लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई।” 

कांग्रेस नेता ने कहा, तृणमूल कांग्रेस मेरी चुनावी सभाओं को रोकने की कोशिश कर रही है। लेकिन वे कभी सफल नहीं होंगे। मैं तृणमूल कार्यकर्ताओं की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। चौधरी को पहले भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान इसी तरह के विरोध का सामना करना पड़ा था। तृणमूल कांग्रेस नेता हबीब मास्टर ने चौधरी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने उन्हें पिछले पांच वर्षों में नहीं देखा। अब, वह वोट मांगने आ रहे हैं। इसलिए, जहां भी वह प्रचार के लिए जा रहे हैं, वहां परेशानी पैदा हो रही है। 

सत्तारूढ़ तृणमूल ने बहरामपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता चौधरी के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान में उतारा है, जहां 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़