Delhi का Turkman Gate छावनी में तब्दील, पत्थरबाजी के बाद BNSS की धारा 163 लागू, 1000 जवान तैनात

Turkman Gate
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 9 2026 2:21PM

दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास एमसीडी के अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद हुई पत्थरबाजी के मद्देनजर बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी गई है। इस मामले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नादवी से भी पूछताछ की जाएगी।

शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि तुर्कमान गेट इलाके के पास हुई पत्थरबाजी की घटना के मद्देनजर दिल्ली की फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू कर दी गई है, जिससे लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की है। बुधवार को मस्जिद के पास दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाने के अभियान के बाद पत्थरबाजी की घटना घटी।

इसे भी पढ़ें: PAK के सुर में सुर मिला रही विपक्षी पार्टियां... तुर्कमान गेट मामले में भड़की BJP! INDI अलायंस को बताया ‘रावलपिंडी गठबंधन’

शुक्रवार की नमाज को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मस्जिद के बाहर और आसपास के इलाकों में 1,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इसके अलावा, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अर्धसैनिक बलों और दंगा रोधी वाहनों को भी तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना के संबंध में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की कि हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए 30 लोगों की पहचान कर ली गई है। यह पहचान सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की मदद से की गई। पुलिस टीमों ने शेष संदिग्धों को हिरासत में लेने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की है। पत्थरबाजी से पहले का एक पुलिस बॉडीकैम वीडियो अतिक्रमण हटाए जाने के समय का है। पुलिस बॉडीकैम से इसी तरह के अन्य वीडियो भी देखे जा रहे हैं, जिनमें संभवतः दंगाइयों को कैद किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Police ने तुर्कमान गेट हिंसा मामले में 10 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की पहचान की, एक को तलब किया

इसी से संबंधित एक घटनाक्रम में, दिल्ली पुलिस समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नादवी को समन जारी करने वाली है, जिसमें उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा। हिंसा भड़कने से कुछ ही समय पहले नादवी घटनास्थल पर मौजूद थे। पुलिस ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद, वह घटना के समय आसपास ही मौजूद रहे।दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद रामलीला मैदान के पास तुर्कमान गेट के नजदीक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए अमन कमेटी के सदस्यों और स्थानीय हितधारकों के साथ कई समन्वय बैठकों के बाद 7 जनवरी की सुबह यह अभियान चलाया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़