Chitrakoot में तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

drowning
creative common

बताया कि दोनों लड़के गांव के कुछ अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने गए थे। देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, जिसके बाद उनके शव तालाब से निकाले गये।

उत्तर प्रदेश के बांदा से सटे चित्रकूट जिले के मऊ क्षेत्र में रविवार को तालाब में नहाते समय डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के पिपरौंद गांव स्थित तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूबे शनि (11) और उसके भाई छोटू (12) की मौत हो गई।

दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों लड़के गांव के कुछ अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने गए थे। देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, जिसके बाद उनके शव तालाब से निकाले गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़