आगरा-ग्वालियर पैसेंजर रेल के दो डिब्बे पटरी से उतरे

Two Coaches of an empty train derailed in Agra

इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने से रेल यातायात नहीं हुआ है। पिछले कुछ हफ्तों में रेलों के पटरी से उतरने की अनेक घटनाएं सामने आई हैं।

आगरा (उत्तर प्रदेश)। आगरा कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह आगरा-ग्वालियर पैसेंजर रेल के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सफाई के लिए यार्ड की तरफ जा रही थी। वह सुबह चार बजे वह पटरी से उतर गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने से रेल यातायात नहीं हुआ है। पिछले कुछ हफ्तों में रेलों के पटरी से उतरने की अनेक घटनाएं सामने आई हैं।

ज्ञात हो कि 19 अगस्त को तीव्र गति वाली कलिंग-उत्कल पुरी हरिद्वार एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई थी जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई थी और अनेको व्यक्ति घायल हो गए थे। सात सितंबर को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में तीन रेल हादसे की घटना सामने आई थी। दिल्ली में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़