लोकल मेमू ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, जान माल का कोई नुकसान नहीं

two-coaches-of-local-memu-train-derailed-no-loss-of-life-and-property
[email protected] । Aug 28 2019 10:14AM

अधिकारी ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर तीन पर रेल यातायात फिलहाल रोक दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और लोकल ट्रेन को पटरी से हटाने का काम जारी है। ट्रेन के यात्री सुरक्षित उतर गये हैं। मामले की जांच की जा रही है।

कानपुर। लखनऊ से कानपुर पहुंची एक लोकल मेमू ट्रेन के दो डिब्बे बुधवार सुबह स्टेशन के प्लेटफार्म पर पटरी से उतर गये। इस घटना में जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने  भाषा  को बताया, ‘‘आज सुबह करीब सात बजे लखनऊ से कानपुर आ रही एक लोकल मेमू ट्रेन नम्बर 64201 जैसे ही कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये, चूंकि ट्रेन की गति बहुत धीमी थी इसलिये कोई नुकसान नहीं हुआ और किसी यात्री को कोई चोट नहीं आयी।’’

उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर तीन पर रेल यातायात फिलहाल रोक दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और लोकल ट्रेन को पटरी से हटाने का काम जारी है। ट्रेन के यात्री सुरक्षित उतर गये हैं। मामले की जांच की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़