फिरोजाबाद में तैनात दो सरकारी चिकित्सकों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत

died
प्रतिरूप फोटो

फिरोजाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात दो चिकित्सकों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। आधिकारिक जानकारी के अनुसार एक चिकित्सक की लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जबकि दूसरे की आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान शनिवार की शाम मौत हुई।

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)। फिरोजाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात दो चिकित्सकों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई। आधिकारिक जानकारी के अनुसार एक चिकित्सक की लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जबकि दूसरे की आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान शनिवार की शाम मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए भाजपा नेता ने किया हवन

फिरोजाबाद के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शनिवार की देर शाम चिकित्सकों के मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मैनपुरी जिले के घिरोर निवासी डॉ वीरेंद्र कुमार दीदामई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात थे और उनके 21 अप्रैल को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 73 और मरीजों की मौत, 7,336 नए मामले

पहले उन्हें जिले के मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में परिजन उन्हें केजीएमयू लखनऊ ले गए जहां आज शाम उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दूसरे चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार आगरा निवासी थे और लगभग 25 दिन पहले संक्रमित हुए थे उनका उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद में किया जा रहा था, जहां से बाद में उन्हें आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित किया गया था। आज उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़