Thane में पेड़ गिरने से दो घर क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

trees
ANI

सूचना मिलने पर दमकल विभाग के स्थानीय कर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि पेड़ के खतरनाक हिस्से को काटकर हटा दिया गया है।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पेड़ गिरने से दो घर क्षतिग्रस्त हो गए। ठाणे नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना कलवा इलाके के विटावा में मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे घटी थी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ठाणे में सोमवार को बारिश और तूफान आया था। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पेड़ गिरने से दो मंजिला मकानों की छतें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के स्थानीय कर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि पेड़ के खतरनाक हिस्से को काटकर हटा दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़