श्रीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि, J&K में कुल 6 मामले

coronavirus

सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा, ‘‘श्रीनगर में दो और मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें से एक व्यक्ति विदेश से आया था। दूसरे व्यक्ति के बारे में छानबीन की जा रही है।’’ नए मामलों के साथ श्रीनगर शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर तीन हो गयी है।

श्रीनगर। श्रीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर छह हो गयी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया। सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्रीनगर में दो और मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें से एक व्यक्ति विदेश से आया था। दूसरे व्यक्ति के बारे में छानबीन की जा रही है।’’ 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक तभी सफल होगी जब सभी लोग साथ देंगे 

नए मामलों के साथ श्रीनगर शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर तीन हो गयी है जबकि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या छह हो चुकी है।

इसे भी देखें : जानें कब ख़तम होगा कोरोना वायरस? जानें इससे बचने के ज्योतिषीय उपाय 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़