अयोध्या में विवादित स्थल पर दो नये पर्यवेक्षक नियुक्त

Two new observers appointed at the disputed site in Ayodhya

फैजाबाद के मंडलायुक्त और विवादित स्थल के रिसीवर मनोज मिश्रा ने बताया, ‘‘उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नये पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।’’

अयोध्या-फैजाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने दो अतिरिक्त जिला न्यायाधीशों को बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि स्थल के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। यह दो पर्यवेक्षक बस्ती के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, इरफान अहमद और फैजाबाद के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, अमरजीत त्रिपाठी हैं। वे हर पखवाड़े विवादित स्थल और उसके आस पास के इलाके की यथास्थिति के बारे में उच्चतम न्ययालय को रिपोर्ट देंगे।

फैजाबाद के मंडलायुक्त और विवादित स्थल के रिसीवर मनोज मिश्रा ने बताया, ‘‘उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नये पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।’’ उन्होंने कहा कि न्यायाधीश रविवार से पर्यवेक्षक के तौर पर अपना काम शुरू करेंगे। उच्चतम न्यायालय की तीन जजों की पीठ ने 11 सितंबर को दिये अपने आदेश में एएसआई द्वारा बाबरी स्थल की गयी खुदाई के दौरान 2003 में नियुक्त किये गये न्यायाधीशों टी एम खान और एस के सिंह को बदलने को कहा था।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री की तरफ से पेश हुये वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने सूचित किया कि नवनियुक्त एक पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि दूसरे न्यायाधीश उच्च न्यायालय में प्रोन्नत हो चुके हैं। इसके बाद पीठ ने यह आदेश पारित किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़