Jammu में बारिश के कारण दो लोगों की मौत, छह लोग हुए घायल

heavy rain
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले की गंदोह तहसील में कम से कम 10 अन्य घरों को नुकसान हुआ, और पास के किश्तवाड़ जिले में त्रिगाम, पालमार, मुगल मैदान और आसपास के इलाकों में तूफान से 15 और घर और अन्य ढांचे क्षतिग्रस्त हो गये।

जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में शनिवार को दूसरे दिन भी लगातार बारिश हुई और इससे संबंधित घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण 36 से अधिक घरों और अन्य ढांचों को नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि भलेसा के बटमास-चांगा गांव की रहने वाली सुहंक्षा देवी की डोडा जिले में आंधी के कारण घर की छत गिरने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले की गंदोह तहसील में कम से कम 10 अन्य घरों को नुकसान हुआ, और पास के किश्तवाड़ जिले में त्रिगाम, पालमार, मुगल मैदान और आसपास के इलाकों में तूफान से 15 और घर और अन्य ढांचे क्षतिग्रस्त हो गये।

उन्होंने बताया कि उधमपुर जिले के मौड पासी में भारी बारिश के बीच एक ईंधन टैंकर चालक ने नियंत्रण खो दिया और उसका वाहन पहाड़ी से टकरा गया जिससे चालक की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के मनूर गाला में पहाड़ी से एक पत्थर एक यात्री बस से टकराने से छह लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बस मंदिर गाला से राजौरी जा रही थी और घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि जिले के बटोटे इलाके में एक स्कूल पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़