अलगाववादी नेता मोहम्मद अशरफ सेहराई के दो पुत्र हिरासत में लिए गए

Ashraf

पुलिस ने अलगाववादी नेता मोहम्मद अशरफ सेहराई के दो बेटों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में बताया। अलगाववादी नेता सेहराई हिरासत में थे और इस महीने एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी।

श्रीनगर। पुलिस ने अलगाववादी नेता मोहम्मद अशरफ सेहराई के दो बेटों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में बताया। अलगाववादी नेता सेहराई हिरासत में थे और इस महीने एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि सेहराई के दोनों बेटों को शनिवार देर शाम शहर के बारजुल्ला इलाके में उनके आवास से हिरासत में लिया गया।

इसे भी पढ़ें: आपदा में आपदा खड़ी करने के फार्मूले पर उतर आई है भाजपा : अखिलेश यादव

अलगाववादी नेता के जनाजे में आजादी समर्थक नारे लगाने के बाद छह मई को कुपवाड़ा में पुलिस द्वारा दर्ज मामले में उन्हें हिरासत में लिया गया है। तहरीक-ए-हुर्रियत के तत्कालीन अध्यक्ष सेहराई की पांच मई को जम्मू क्षेत्र में एक अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी। सेहराई पीएसए के तहत उधमपुर जेल में थे लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें स्थानांतरित किया गया था। सेहराई का एक बेटा जुनैद आतंकी था। उसे सुरक्षा बलों ने पिछले साल मई में मुठभेड़ में मार गिराया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़