पंजाब के होशियारपुर में 100 वर्ष से अधिक आयु की दो महिलाओं ने किया मतदान

पंजाब में रविवार को हुए विधानसभा चुनाव में होशियारपुर में 100 वर्ष से अधिक आयु की दो महिलाओं ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी अपनीत रियाइत के हवाले से कहा गया है कि इनमें से जिओ नाम की एक महिला की उम्र 106 साल है।
होशियारपुर। पंजाब में रविवार को हुए विधानसभा चुनाव में होशियारपुर में 100 वर्ष से अधिक आयु की दो महिलाओं ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी अपनीत रियाइत के हवाले से कहा गया है कि इनमें से जिओ नाम की एक महिला की उम्र 106 साल है।
इसे भी पढ़ें: देश के 5 मेडिकल कॉलेजों में खुलेगा खेल चिकित्सा विभाग, भोपाल का गांधी मेडिकल कॉलेज भी शामिल
उन्होंने नंदन गांव में अपना वोट डाला, जबकि दूसरी महिला शकुंतला देवी 102 वर्ष की हैं। उन्होंने एक स्थानीय बैंक कॉलोनी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए शाम पांच बजे तक 63 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
अन्य न्यूज़












