अमेठी में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत

Lightning in Amethi
प्रतिरूप फोटो
ANI

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की झुलसकर मौत हो गयी।

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जामो थाना क्षेत्र के लोरिकपुर गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से यह घटना हुई। 

इसे भी पढ़ें: Delhi : सफदरजंग अस्पताल के आपात चिकित्सा भवन में आग लगी

उन्‍होंने बताया कि थाना क्षेत्र के सुब्बा पांडेय का पुरवा निवासी मुकेश पासी (28) तथा लोरिक पुर निवासी रंजीत कुमार (25) आम के बाग में आम के लिए गये थे। उन्होंने बताया कि मुकेश और रंजीत मौसेरे भाई थे जो बाग में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गये और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। जामो के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़