Barabanki में डंपर से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

road accident
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

रामनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार देर रात थाना क्षेत्र के ग्राम कटियारा के निकट डंपर से टकराकर बाइक सवार देशराज (21) और चंद्रेश (30) घायल हो गए।

बाराबंकी जिले के रामनगर थाना इलाके में लखनऊ-गोंडा राजमार्ग पर एक ढाबा के निकट डंपर से टकराने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

रामनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार देर रात थाना क्षेत्र के ग्राम कटियारा के निकट डंपर से टकराकर बाइक सवार देशराज (21) और चंद्रेश (30) घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि रामनगर थाना अंतर्गत कंधई पुर गांव निवासी दोनों युवकों को जिला अस्पताल भेजा गया। एसएचओ ने बताया कि डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पांडेय के अनुसार डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उसका चालक फरार है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़