Uddhav Thackeray ने ‘नकली संतान’टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथ लिया

Uddhav Thackeray
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

प्रधानमंत्री को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में नामांकन के दौरान उनके हस्ताक्षर लेने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अब वह उनकी पार्टी पर हमला कर रहे हैं।

शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने उन्हें दिवंगत बाला साहेब की ‘नकली संतान’ कहे जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बृहस्पतिवार को आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उद्धव, शिरडी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार भाऊसाहेब वाकचौरे के समर्थन में अहमदनगर के श्रीरामपुर में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक ओर जहां इस तरह का बयान देते हैं, वहीं दूसरी ओर 17 मई को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान बाला साहेब ठाकरे के शिवाजी पार्क स्थित स्मारक को नमन किया था।

उद्धव ने कहा,‘‘तेलंगाना में एक रैली में, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह बाला साहेब की ‘नकली संतान’ से पूछना चाहते हैं। मोदीजी को मुझसे मुकाबला करना चाहिए, लेकिन अगर आप मेरे माता-पिता का अपमान करेंगे तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में नामांकन के दौरान उनके हस्ताक्षर लेने में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन अब वह उनकी पार्टी पर हमला कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़