दिल्ली के सत्य निकेतन में ढह गई इमारत, रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम, 2 व्यक्तियों की हुई मौत

delhi building collapse
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘हमें अपराह्र लगभग 1:24 बजे यहां सत्य निकेतन इमारत संख्या 173 में एक मकान गिरने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।’’ उन्होंने बताया कि पांच मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार को एक मकान के ढह जाने से पांच मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो मकान गिरा है, उसकी मरम्मत का काम किया जा रहा था। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘हमें अपराह्र लगभग 1:24 बजे यहां सत्य निकेतन इमारत संख्या 173 में एक मकान गिरने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: चलती स्कूल बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 16 छात्र, चालक और क्लीनर 

उन्होंने बताया कि पांच मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच पुलिस ने बताया कि उनकी टीम भी मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान में मदद कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनडीआरएफ के अधिकारी गोवर्धन बेरवा ने बताया कि अभी तक जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया है उनमे से 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कुल 4 से 5 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। हमारी 25 टीमें लोगों को बचाने में जुटी हुई हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़