बंगाल में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर ईंट से हमला

सुप्रियो पर कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस वक्त ईंट से हमला किया जब वह कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने के एक पुलिस थाना जा रहे थे।

आसनसोल। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर बुधवार को कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस वक्त ईंट से हमला किया जब वह कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करने के एक पुलिस थाना जा रहे थे। सुप्रियो ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सूचित कर दिया है और सिंह राज्य से रिपोर्ट मांगेंगे। भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम राज्य मंत्री सुप्रियो ने आरोप लगाया, ‘‘मैं अपनी पार्टी के कुछ लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए थाने जा रहा था। मुझ पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईंट से हमला किया और मेरी कार की खिड़की का कांच क्षतिग्रस्त हो गया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘उन्होंने काले झंडे भी दिखाए। मैं नहीं जानता कि पुलिस ने भीड़ को मेरी कार के पास क्यों आने दिया।’’ घटना के वीडियो फुटेज से जाहिर होता है कि सुप्रियो एक वाहन के फुटबोर्ड पर खड़े थे और एक पत्थर उनके सीने पर आ लगा। भाजपा सूत्रों ने बताया कि हमले में केंद्रीय मंत्री को चोटें लगी हैं। दुर्गापुर-आसनसोल के पुलिस आयुक्त एलएन मीणा ने कहा कि भाजपा समर्थकों ने मंत्री मलय घटक के घर का घेराव करने की योजना बनाई थी। सूत्रों के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ताओं को घटक के आवास की ओर जाने से रोक दिया गया जिसके चलते वे आसनसोल दक्षिण पुलिस थाना की ओर बढ़े। भाजपा और तृणमूल के समर्थकों के बीच उस वक्त झड़प हुई जब भगवा पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए जा रहे थे। मीणा ने बताया कि घटना के सिलसिले में सभी 57 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुप्रियो ने प्रदर्शन का अधिकार होने की बात करते हुए दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को तृणमूल के लोगों ने पीटा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़