केंद्रीय मंत्री शेखावत का बीजेपी कार्यकर्ताओं संग संवाद, आत्मनिर्भर अभियान के लिए टीम मजबूत करने का निर्देश

raj

नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये शेखावत ने प्रदेश भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए वर्चुअल रैलियों के बारे में पार्टी नेता किस तरह आगे बढ़ रहे हैं इसकी जानकारी ली।

जयपुर। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को प्रदेश पार्टी नेताओं से वर्चुअल रैलियों के जरिये आत्मनिर्भर अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये अपनी टीमों को मजबूत करने का आग्रह किया है। नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये शेखावत ने प्रदेश भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए वर्चुअल रैलियों के बारे में पार्टी नेता किस तरह आगे बढ़ रहे हैं इसकी जानकारी ली। बैठक में वर्चुअल रैली संयोजक ओर चौंमू विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल शर्मा ने बताया पार्टी सक्रियता से ऑनलाइन बैठकों को प्रोत्साहित कर रही है और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं के जरिये लोगों को इससे जोड़ने की दिशा में काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत, 279 नये मामले

शर्मा ने कहा कि वर्चुअल मुहिम के जरिये आत्मनिर्भर अभियान के बारे में और अधिक सक्रिय तरीके से हर विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। युवकों, किसानों और उद्योगपतियों के साथ बैठकें आयोजित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 50,000 बूथों पर व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया जायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़