Kuwait Fire Incident: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी पहुंचे कोच्चि एयरपोर्ट, कहा- भीषण आग की घटना प्रवासियों पर आघात है

suresh gopi1
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 14 2024 10:39AM

यह त्रासदी इतनी बड़ी और प्रभावशाली है कि यह प्रवासी समुदाय पर एक आघात है, जिसने केरल की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद की... राज्य और देश में प्रवासी समुदाय के प्रति बहुत अधिक सम्मान है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केरल में प्रवासी समुदाय के प्रति बहुत अधिक सम्मान है।

दक्षिणी कुवैत के मंगाफ में 12 जून को एक इमारत में आग लगने का हादसा में मरने वाले श्रमिकों के पार्थिव शरीर लेकर भारतीय वायु सेना का विमान भारत आ चुका है, जो कोच्चि एयरपोर्ट उतरा है। इस विमान के आने के बाद केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे है।

कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि यह त्रासदी इतनी बड़ी और प्रभावशाली है कि यह प्रवासी समुदाय पर एक आघात है, जिसने केरल की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद की... राज्य और देश में प्रवासी समुदाय के प्रति बहुत अधिक सम्मान है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केरल में प्रवासी समुदाय के प्रति बहुत अधिक सम्मान है।

कोच्चि एयरपोर्ट पर मौजूद भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने कहा कि घटना के बाद प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री की मौजूदगी में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। प्रधानमंत्री के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कल कुवैत गए। उन्होंने शवों को भारत वापस लाने और इस त्रासदी में घायल हुए लोगों के उपचार की निगरानी की। वे सभी शवों को भारत लेकर आएंगे...भारत के नागरिकों के हितों की रक्षा भारत सरकार करती है, इसलिए मुझे समझ में नहीं आता कि किसी राज्य के मंत्री को उस राज्य के लोगों के मुद्दों का ध्यान रखने के लिए किसी दूसरे देश की यात्रा क्यों करनी पड़ती है।"

इस घटना के बाद कोच्चि एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने कहा, "यह पूरे केरलवासी समुदाय के लिए दुख की घड़ी है...यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है...राजनीतिक मतभेदों के अलावा सरकार, विपक्ष यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं कि परिवारों को राहत मिले...हवाई अड्डे पर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं...शवों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और फिर उन्हें उनके घरों के लिए भेज दिया जाएगा।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़