UP Board Exam 2024 Paper Leak: गणित और जीव विज्ञान का पेपर लीक करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Board Exam
ANI
अंकित सिंह । Mar 2 2024 12:10PM

माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक और परीक्षा के पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा, "घटना के बाद हमने एक समिति बनाई है और उसके अनुसार संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी विनय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के गणित और जीव विज्ञान के प्रश्नपत्र गुरुवार को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद कथित तौर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किए गए, जिसके बाद अधिकारियों को पुलिस में शिकायत दर्ज करनी पड़ी। पुलिस ने कहा कि आरोपी विनय ने इंटरमीडिएट जीवविज्ञान और गणित के पेपर की तस्वीरें ली थीं और उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित किया था।

इसे भी पढ़ें: Paper Leak के बहाने Rahul Gandhi का केंद्र पर वार, बोले- देश के भविष्य की दुश्मन बन गई है मोदी सरकार

आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) दिनेश कुमार की शिकायत पर फतेहपुर सीकरी में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में कहा गया है कि फ़तेहपुर सीकरी के किरौली में अतर सिंह इंटर कॉलेज, रझौली के प्रिंसिपल, उनके बेटे, जो संस्थान में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करता है, और अन्य का नाम शिकायत में है। इसमें कहा गया है कि आरोप है कि प्रश्नपत्र प्रिंसिपल के बेटे द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप "ऑल प्रिंसीपल्स आगरा" पर पोस्ट किए गए थे। 

इसे भी पढ़ें: UP Police Constable Exam Paper Leak मामले में CM Yogi का बड़ा एक्शन, परीक्षा रद्द, पेपर लीक करने वालों पर होगी कठोरतम कार्रवाई

माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक और परीक्षा के पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा, "घटना के बाद हमने एक समिति बनाई है और उसके अनुसार संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में पर्चा लीक की एक और घटना का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) परीक्षा माफिया और सरकार में बैठे भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए करोड़ों युवाओं की बुनियाद खोखली कर रही है। उन्होंने 12वीं कक्षा के गणित और जीव विज्ञान के प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही कथित तौर पर व्हाट्सएप पर साझा किए जाने की घटना का उल्लेख किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़