यूपी चुनाव: नोयडा सीट से सपा उम्मीदवार सुनील चौधरी है सबसे अमीर, जानिए बाकी प्रत्याशियों के पास है कितनी संपत्ति

 Sunil Chaudhary

गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में नोएडा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी की संपत्ति सबसे ज्यादा है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा सीट से तमाम पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। नोयडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार यानी बीते कल कुल 52 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही तमाम प्रत्याशियों ने अपने अपने आपराधिक रिकॉर्ड, अपनी चल अचल संपत्ति समेत हर जरूरी ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया।

गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में नोयडा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी की संपत्ति सबसे ज्यादा है। सपा और आरएलडी के जेवर से प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना इस मामले में दूसरे नंबर पर और जेवर विधानसभा सीट से ही बीजेपी के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह का नाम इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर है। प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव आयोग को दी गई जानकारियों के आधार पर ही यह जानकारी मिली है।

 इन तीनों विधानसभा क्षेत्र के कुल 15 प्रमुख प्रत्याशियों में से 11 उम्मीदवार करोड़पति हैं, वही बाकी बचे चार उम्मीदवार भी संपत्ति के मामले में कुछ कम नहीं है। उम्मीदवारों में सबसे कम संपत्ति जेवर से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार पूनम सिंह के पास है। उनके पास 13.13 लाख हैं।

नोयडा विधानसभा

सुनील चौधरी (सपा) 16.40 करोड़ रुपये

कृपा राम शर्मा (बसपा) 6.01 करोड़ रुपये

पंकज सिंह (बेजेपी) 4.75 करोड़ रूपये

पंखुरी पाठक (कांग्रेस) 1.32 करोड़ रुपये

पंकज अवाना (आम आदमी पार्टी) 94.95 लाख रुपये

दादरी विधानसभा सीट

तेजपाल नग्गर (बीजेपी) 5.80 करोड़ रूपये

संजय सिंह ( आम आदमी पार्टी) 3.09 करोड़ रुपये

राजकुमार भाटी ( सपा) 99 लाख रुपये

 दीपक भाटी ( कांग्रेस) 34 लाख रुपये

जेवर विधानसभा सीट

अवतार सिंह भड़ाना (आरएलडी) 11.61 करोड़ रुपये

धीरेंद्र सिंह (बीजेपी) 10.10 करोड़ रुपये

नरेंद्र भाटी (बसपा) 7.65 करोड़ रूपये

मनोज चौधरी (कांग्रेस) 5.50 करोड़ रुपये

पूनम सिंह (आम आदमी पार्टी) 13.13 लाख रुपये

इन तीनों विधानसभा सीट से कुल 52 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इनमें से नोयडा से सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। दादरी विधानसभा से 16 उम्मीदवारों ने और जेवर  विधानसभा से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। उम्मीदवारों के नामांकन की जांच 24 जनवरी को होगी और प्रत्याशियों के पास नाम वापसी का मौका 27 जनवरी तक होगा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़