उत्तर प्रदेश : मायावती बुधवार को ‘मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन’ बैठक को संबोधित करेंगी

Mayawati
ANI
Renu Tiwari । Oct 28 2025 12:26PM

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती बुधवार को लखनऊ में पार्टी के ‘मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन’ की एक विशेष मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगी। यह मुस्लिम समाज के बीच पार्टी की पहुंच को मजबूत करने की कोशिशों का हिस्सा है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती बुधवार को लखनऊ में पार्टी के ‘मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन’ की एक विशेष मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित करेंगी। यह मुस्लिम समाज के बीच पार्टी की पहुंच को मजबूत करने की कोशिशों का हिस्सा है। बसपा के उत्तर प्रदेश कार्यालय से मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, यह बैठक 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे 12- मॉल एवेन्यू में पार्टी के राज्य मुख्यालय में होगी।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को 2500 रुपये महीना, भूमिहीन परिवारों को जमीन, बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन की प्रमुख गारंटियों का कांग्रेस ने किया खुलासा

यह एक विशेष मंडल स्तरीय बैठक होगी जो बसपा में मुस्लिम समाज को और अधिक जोड़ने के प्रयासों के तहत होगी। पार्टी ने कहा कि मायावती इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी।

इसे भी पढ़ें: CAG को ऑडिट के लिए मिला 'बदबूदार कमरा', मनमोहन सरकार ने किया असहयोग, नई किताब में कोयला घोटाले पर चौंकाने वाला खुलासा

बयान में आगे कहा गया है कि बसपा अध्यक्ष मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मामले में निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में जारी किए गए निर्देशों के बारे में भी बात करेंगी। बसपा ने इस महीने की शुरुआत में 9 अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक दलित नेता कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में एक जनसभा की थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़