कानपुर से 96 करोड़ से अधिक के पुराने नोट बरामद, 16 गिरफ्तार

UP Police recover demonetised currency worth Rs 96 crore from Kanpur

कानपुर पुलिस ने शहर के एक बड़े भवन निर्माता के घर से 96 करोड़ रूपए से अधिक के पुराने नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने भवन निर्माता समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कानपुर। कानपुर पुलिस ने शहर के एक बड़े भवन निर्माता के घर से 96 करोड़ रूपए से अधिक के पुराने नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने भवन निर्माता समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीना ने आज बताया कि बरामद की गयी पुरानी करेंसी में से 95 करोड़ रूपये भवन निर्माता आनंद खत्री के थे जबकि एक करोड़ रूपये से अधिक के पुराने नोट एक दर्जन से अधिक अन्य लोगों के थे। इन लोगों को भी भवन निर्माता के साथ गिरफ्तार किया गया है।

नोटबंदी के बाद यह पुरानी करंसी की सबसे बड़ी बरामदगी है। सूत्रों ने बताया कि नोटों का बिस्तर बनाया गया था। मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पुराने नोटो के इस कारोबार के बारे में जानकारी मिली थी जिसे उसने कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आलोक सिंह के साथ साझा की थी। एनआईए से जानकारी मिलने के बाद आईजी कानपुर ने पुरानी करेंसी के कारोबार के बारे में एसएसपी कानपुर मीणा को बताया और उन्हें इन ठिकानों पर छापेमारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चार लोगों को स्वरूप नगर इलाके से गिरफ्तार किया। पहले इन लोगों ने पुलिस को बहकाने की कोशिश की लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होंने इस गिरोह के बारे में जानकारी दी। पूछताछ में पता चला कि शहर का एक बड़ा भवन निर्माता पुरानी करेंसी को नये नोटों में बदलने के काले कारोबार में लगा है। इसके बाद पुलिस की टीम ने स्वरूप नगर के गोल चौराहा स्थित इस भवन निर्माता के घर पर छापा मारा तो वहां से पुराने नोटो का एक बड़ा जखीरा बरामद किया।

एसपी पूर्वी अनुराग आर्य ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने इस भवन निर्माता को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शहर के तीन होटलों पर छापा मार कर वहां से 11 से अधिक लोगो को गिरफ्तार किया, इनमें एक प्रोफेसर संतोष यादव भी शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़